7 नवंबर 2024 उत्तरकाशी: न्याय के देवता कहे जाने वाले गोल्ज्यू देवता आज श्री काशी विश्वनाथ के धाम, उत्तरकाशी पहुंचे इस अवसर पर उत्तरकाशी के स्थानीय विधायक सुरेश चौहान और वरिष्ठ पत्रकार लोकेंद्र बिष्ट ने उनका स्वागत किया।आपको बता दें कि गोल्ज्यू देवता की संदेश यात्रा 5 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी। यह यात्रा चंपावत जिले से प्रारंभ होकर 13 जिलों के 75 पड़ावों से होते हुए 24 नवंबर तक समाप्त होगी।
इस यात्रा के दौरान 75 पड़ावों में से 21 पड़ाव गढ़वाल क्षेत्र में और बाकी के पड़ाव कुमाऊं क्षेत्र में स्थित हैं।
गोल्ज्यू देवता की यह यात्रा विशेष रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, गोल्ज्यू देवता के आगमन पर स्थानीय लोगो ने भव्य स्वागत किया । गोल्ज्यू देवता की संदेश यात्रा उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करने का कार्य कर रही है।यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग के सभी प्रमुख स्थलों पर पूजा-अर्चना जा रही है
One thought on “गोल्ज्यू देवता पहुंचे श्री काशी विश्वनाथ के धाम उत्तरकाशी”
Comments are closed.