बाल दिवस के अवसर पर डाक विभाग द्वारा छात्रों को डाक विभाग का दौरा कराया

उत्तरकाशी [14-11-24] : बाल दिवस के मौके पर डाक विभाग ने बाल दिवस से एक दिन पूर्व बुधवार को एक अनोखी पहल कर विद्यार्थियों को डाक विभाग की कार्यप्रणाली से परिचित कराने के लिए एक खास टूर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में गोस्वामी गणेश दत्त के छात्रों ने भाग लिया और डाक विभाग की कार्यप्रणाली को समझा।

इस अवसर पर छात्रों को यह जानने का मौका मिला कि डाक विभाग किस प्रकार काम करता है, पत्रों और पार्सल की डिलीवरी से लेकर, पोस्टल सर्विसेज और सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं तक। छात्रों ने  डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं, जैसे पोस्ट ऑफिस सेविंग्स, जीवन बीमा, और अन्य पोस्टल प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की।

डाक विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को डाकघरों में उपयोग होने वाली मशीनों और उपकरणों के बारे में भी बताया और यह समझाया कि किस प्रकार इनका उपयोग करते हुए डाक विभाग अपने कार्यों को प्रभावी तरीके से निष्पादित करता है।

कार्यक्रम के दौरान, छात्रों के लिए मिठाई का वितरण भी किया गया, इस खास अवसर पर विद्यार्थियों को डाक विभाग की महत्वता और इसके कार्यों के प्रति जागरूक किया गया।

बाल दिवस के इस आयोजन ने विद्यार्थियों को डाक विभाग के साथ जुड़ी विभिन्न जानकारी और सेवाओं से परिचित कराते हुए, उनके ज्ञान में वृद्धि की।

वहीं इस मौके पर डाक विभाग के कृपाल सिंह कंडियाल(पोस्ट मास्टर) दिनेश आर्य (ट्रेज़री इंचार्ज) अन्य डाक सहायक एवं एमटीएस स्टाफ मौजूद रहे

100% LikesVS
0% Dislikes