“रामकथा का महापर्व: उत्तरकाशी रामलीला की शुरुआत आज से”

WhatsApp Image 2024-09-20 at 7.36.53 PM
dfd
(Hindi)
Slide
previous arrowprevious arrow
next arrownext arrow
Shadow

उत्तरकाशी में 73वीं रामलीला का आयोजन शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। श्री आदर्श रामलीला समिति ने इस बार नए कलाकारों को अवसर दिया है, जिसमें 13 महिला पात्र भी शामिल हैं। समिति के प्रमुख उद्घोषक जयेंद्र पंवार ने बताया कि रामलीला का मंचन गढ़वाली में किया जाएगा और इस वर्ष पात्रों में लगभग 70 प्रतिशत परिवर्तन किया गया है।

नए चेहरों को मंच पर लाने का उद्देश्य गढ़वाली रामलीला की परंपरा को आगे बढ़ाना है, जिससे युवाओं और युवतियों को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल किया जा सके।“उत्तरकाशी: एक अनछुआ सौंदर्य

100% LikesVS
0% Dislikes