उत्तरकाशी। रविवार को उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें विक्रम सिंह नेगी को जिला अध्यक्ष और आशीष सिंह नेगी (आशु) को नगर अध्यक्ष चुना गया। संगठन के इस नए गठन को कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकता की भावना के प्रतीक के रूप में देखा।

कार्यकारिणी गठन के अवसर पर उपस्थित संगठन के नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सदैव ‘उत्तराखंडियत’ की पहचान, राज्य आंदोलन की भावना और जन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता रहेगा। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त बनाया जाएगा।

बैठक में केंद्रीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष नेगी, केंद्रीय महामंत्री श्रीमती किरन रावत, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी शकुंतला रावत, राजेश्वरी रावत, बिहारी लाल, विष्णुपाल रावत, जितेंद्र, आयुष रावत, जस्सी असवाल, आशीष कैंतुरा, सुमित नेगी, सौरभ नेगी, मोहित मटूडा, मनोज राणा, अभिषेक राणा, सुरजीत सिंह और गणेश सेमवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नई जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी और नगर अध्यक्ष आशीष सिंह नेगी (आशु) ने कहा कि वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे और जनभावनाओं को प्राथमिकता देते हुए निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।