राज्य की राजधानी देहरादून में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित युवा महोत्सव 2024 कार्यक्रम में उत्तरकाशी के रामचंद्र उनियाल गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने , संगीत विभाग के नेतृत्व में अपना प्रतिभाग कर , युवा महोत्सव के मंच पर अपनी एक अनोखी छाप छोड़ी है l कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा समूह लोकगीत एवं एकल लोकगीत में प्रतिभाग किया गया एवं दोनों ही प्रतियोगिताओं में अपना प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया l
टीम का नेतृत्व संगीत विभाग के तबला वादक प्रदीप बिष्ट द्वारा किया गया जिसमें एकल लोकगीत में छात्र प्रियांशु सिंह प्रथम स्थान एवं सामूहिक लोकगीत में टीम प्रियांशु,गौरव,अंशुमान,रोहित,सिमरन,स्वाती, श्रुति,राजुली,राधा,संध्या, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l
इस अवसर पर प्रोफेसर मधु थपलियाल ने महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रसन्नता व्यक्त की।
इस उपलब्धि के पश्चात सभी छात्र- छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर होने वालें युवा महोत्सव में प्रतिभाग कर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे l“Empowering Educators: Center of Excellence CBSE Hosts Induction Training at Goswami Ganesh Dutt SVM”