विकास खंड डुंडा का खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन विकास खंड प्रांगण में भव्य तरीके से सम्पन्न हुआ

उत्तरकाशी – विकास खंड डुंडा का खंड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे आज के युवा वर्ग को नई दिशा देने और उनके अंदर छुपी प्रतिभावाओं को निखारने एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l प्रतियोगिताओं में लोक नृत्य, लोकगीत,शास्त्रीय गायन, एकांकी नाटक आदि कई प्रतियोगिता संपन्न हुई l
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं विभिन्न स्थानों से आए युवा उपस्थित रहे l इसी के साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में – मंडल अध्यक्ष श्री शैलेंद्र कोहली, विकासखंड अधिकारी श्री प्रकाश पवार, क्षेत्र पंचायत कुमारी कविता, एवं वीरपुर के ग्राम प्रधान उपस्थित रही l

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में, श्री जयप्रकाश नौटियाल,संजय प्रकाश शाह,एवं मोनिका असवाल ने अपनी अहम भूमिका निभाई l कार्यक्रम की शुरुवात दीपप्रज्वलन कर की गयीl कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश भंडारी द्वारा किया गया l इसके पश्चात सभी अतिथि गणों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का बैच अलंकन कर सभी को सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम के बारे में विकासखंड अधिकारी ने कहा कि युवा महोत्सव कार्यक्रम युवाओं के अंदर छुपी कला को निकालने का अवसर देता है, एवं उन्हें अपनी संस्कृति और अपनी सभ्यता के करीब ले आता है l शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान नहीं है, बल्कि सभी युवाओं का सार्वभौमिक विकास से है, एवं साथ ही युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को जानने समझने और गहन करने का अवसर प्रदान करना है l

महोत्सव में सर्वप्रथम लोक नृत्य एवं उसके पश्चात लोकगीत, एकांकी नाट्य आदि सभी प्रतियोगिताओं को चरणबद्ध तरीके से संपन्न कराया गया l “खंड स्तरीय युवा महोत्सव में नशा मुक्त समाज पर जोर, राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने एकांकी नाटक के माध्यम से संदेश दिया इस के साथ कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रतियोगिताओं का निर्णायक मंडल के द्वारा परिणाम घोषित किये गये जिमसे –
लोक नृत्य -में प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान G.I. C मातली गेंवला, एवं मंजगांव l
लोक गीत में – प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर G.I. C मातली G. I. C गेवंला टीम रही l
एकांकी नाटक में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज एट हाली, जीआईसी मजगांव , जीआईसी गेवंला की टीम रही l सभी विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया lhttps://saumyakashi.in/golju-deity-reached-the-abode-of-shri-kashi-vishwanath/

100% LikesVS
0% Dislikes